पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन बारिश ने मुश्किल बढ़ा दी। ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 23 रन बनाकर जबकि स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी कंट्रोल करने की कोशिश कर रह रहा है। दरअसल, आमिर जमाल ने मार्नस लाबुशेन के साथ मजे लिए। उन्होंने बिना गेंद लिए ही गेंदबाजी करने के लिए दौड़ पड़े। गेंद रिलीज करने से ठीक पहले जमाल ने अपने दोनों हाथ खोल दिए, जिसमें गेंद थी ही नहीं।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था कि जमाल यहां पर बल्लेबाज के साथ माइंडगेम खेल रहे हैं और चाह रहे थे ये देखना कि लाबुशेन किस तरह की गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे। इस मैच में जमाल ने पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से 82 रनों की यादगार पारी खेली थी।
Not your normal kind of ‘no ball’! 😆
Aamir Jamal tried some mind games with the first ball after the drinks break. #PlayOfTheDay | @nrmainsurance | #AUSvPAK pic.twitter.com/lftaTqueNN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2024
पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए हैं। जिसमें जमाल के 82 रनों के साथ-साथ मोहम्मद रिजवान की 88 रनों की पारी भी शामिल है। अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने 34 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा 47 रन बनाकर आउट हो गए।