लखनऊ में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने दो बार श्रीलंकाई बल्लेबाज को जीवनदान दिया। जो कि श्रीलंका टीम के लिए किफायती साबित हुआ और सलामी बल्लेबाजों ने 125 रनों की बड़ी साझेदारी कंगारुओं के सामने कर डाली है।
आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोए 125 रनों की बड़ी साझेदारी की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा को दो बार बख्शा।
वहीं स्टार्क ने उन्हें पहले और पांचवें ओवर में मांकडिंग की चेतावनी दी, लेकिन रन आउट नहीं किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। स्टार्क के इस कदम को फैंस ने खेल भावना के तहत सराहा भी है।
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा सबसे पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही नॉन स्ट्राइक छोड़ कर रन लेने के लिए भाग रहे थे तभी स्टार्क ने गेंद नहीं डाली और उन्हें वॉर्निंग दी।
इसके बाद 5वें ओवर में भी बिल्कुल यही हुआ। स्टार्क गेंदबाजी करने के लिए दौड़े और परेरा पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए। लेकिन स्टार्क ने फिर से उन्हें आउट नहीं करते हुए चेतावनी दे दी।