Breaking News

AUS vs WI: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर जीता तीसरा टी20, रसेल-सदरफोर्ड की बेहतरीन पारी

मंगलवार को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया। जिसे कैरेबियाई टीम ने 37 रन से जीत लिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड के दमदार अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज ने पर्थ के मैदान पर 221 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही जुटा सकी। 
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी बेकार चली गई। वॉर्नर ने 49 गेंदों का सामना करने के बाद 81 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिाय ने अच्छी शुरुआत की। वॉर्नर और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के  लिए 68 रन जोड़े। मार्श ने 13 गेंदों में 17 रन जुटाए। वह सातवें ओवर में अकील हुसैन का शिकार बने। वॉर्नर को 14वें ओवर में रोस्टन चेज ने पवेलियन की राह दिखाई। एरोन हार्डी (16), ग्लेन मैक्सवेल (12) और जोश इंग्लिस (1) कमाल नहीं दिखा पाए। छठे नंबर पर उतरे टिम डेविड ने नाबाद 41 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज के लिए चेज और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

Loading

Back
Messenger