Breaking News

AUS vs IND: टेस्ट सीरीज के बीच में ही लगा ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, घरेलू कारण से स्वदेश लौटे कप्तान पैट कमिंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। अब तक हुए 2 मुकाबलों में भारत ने जबरदस्त जीत हासिल की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। अब तक दोनों ही मुकाबले तीन-तीन दिनों में खत्म हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कप्तान पैट कमिंस को दिली टेस्ट के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा है। बताया जा रहा है कि पैट कमिंस के परिवार में किसी की तबीयत खराब हो गई है जिसके कारण कप्तान को वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा है।
 

इसे भी पढ़ें: IndvsAus के बीच जारी BGT2023 के अंतिम दो मैचों के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, KL Rahul को खराब फॉर्म के बाद भी मौका

इंदौर में 1 मार्च से टेस्ट मैच खेला जाना है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बीच में लंबा ब्रेक होने के कारण पैट कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले वापस लौट सकते हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि अगर पैट कमिंस इंदौर टेस्ट से पहले नहीं लौटते हैं तो पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। वर्तमान की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा कुछ खास नहीं रहा है। नागपुर में एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दिल्ली में भी छह विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है। दोनों ही टेस्ट मुकाबलों को भारत ने एकतरफा जीता है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया टीम पर कई बड़े खिलाड़ी लगातार अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे जल्दी 25000 रन ठोकने वाले खिलाड़ी बने

हेजलवुड बाकी बचे दोनों टेस्ट से बाहर
भारत के हाथों पहले दोनों टेस्ट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम को सोमवार को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पांव की चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गये। ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट – नागपुर और दिल्ली में – तीन दिनों के अंदर हार गया। आखिरी दो मैच इंदौर (एक से पांच मार्च) और अहमदाबाद (नौ से 13 मार्च) में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की कि नागपुर और दिल्ली टेस्ट से बाहर रहे हेज़लवुड सिडनी में उपचार कराते रहेंगे।

Loading

Back
Messenger