Breaking News

ऑस्ट्रेलिया टीम पर कोरोना का हमला, खिलाड़ियों से लेकर कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड हुए कोविड पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोरोना का हमला हुआ है। जिसके बाद टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। ट्रेविस हेड भी कोरोना की चपेट में आ गए थे लेकिन वह इससे ठीक हो चुके हैं। 

वहीं कैमरून ग्रीन और एंड्रयू मैकडोनाल्ड को कोविड19 टेस्ट नेगेटिव आने तक स्क्वॉड से अलग कर दिया गया है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि, इससे सीए प्रोटोकॉल के अनुरूप ग्रीन के भाग लेने या मैकडॉनल्ड के मैच में भाग लेने में कोई बाधा नहीं आएगी। इस बीच बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को सभी कन्कशन प्रोटोकॉल पास करने के बाद दूसरा टेस्ट मैच खेलने की परमिशन मिल गई है। 

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 में चुने गए उस्मान ख्वाजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बाउंसर सिर पर लगी थी, जिसके बाद उनके मुंह से खून भी निकल रहा था। पहले मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा उस समय बाउंसर लगने से रिटायर्ड हर्ट हो गए जब ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए सिर्ह एक रन की जरूरत थी।  

Loading

Back
Messenger