Breaking News

Rishabh Pant की फैन हैं इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बेटी, खुद बताया कारण

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस दुनिया भार में हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी प्रतिभा के दिवाने हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन की बेटी भी पंत की दिवानी है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों कोई ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि भारत के पंच उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं। 
बता दें कि, मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडल भले ही क्रिकेट खेलती न हो लेकि उनका क्रिकेट से कनेक्शन जरूर है। वह स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं, उन्होंने आईपीएल से लेकर आईसीसी टूर्नामेंट में प्रेजेंटर के तौर पर काम किया है। ग्रेस किसी ऑस्ट्रेलियन को नहीं बल्कि पंत को अपना पसंदीदा क्रिकेटर मानती हैं। 
ग्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, मुझे लगता है कि उसकी कमबैक स्टोरी कमाल की है। वह आईपीएल में सबसे मंहगा खिलाड़ी रहा था। हमने ये भी देखा उन्होंने किसी तह एक्सीडेंट के बाद वापसी की। ये शानदार है और इसका श्रेय उनको ही दिया जाना चाहिए। उनके लिए वापसी आसान नहीं थी। एक इंसान और प्लेयर के तौर पर उनमें बहुत हिम्मत है। वह एख बहुत प्रेरणादायक खिलाड़ी हैं बेशक मैं ऑस्ट्रेलियन हूं लेकिन मुझे पंत पर बहुत गर्व है। 
बता दें कि, ग्रेस ने भारत की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, मुझे भारत बहुत पसंद है। जब मैं बड़ी हो रही थी तब पिता से भारत के बारे में बहुत कुछ सुना था। वह कई मसाल भी लाते थे। मैं हमेशा से भारतीय खाना खाती थी। मुझे दाल रोटी बहुत पसंद है। ऐसे में लोग शुरुआत में जब मुझसे पूछते थे कि क्या तुम्हें भारतीय खाना खाने में दिक्कत हुई। मैं उन्हें यही कहती थी कि ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मैं हमेशा से भारतीय खाना खाती थी।

Loading

Back
Messenger