इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत अभी नहीं हुई है मगर इससे पहले ही मुंबई इंडियंस की टीम के लिए कई तरह की परेशानियां सामने आ रही है। आईपीएल 2023 से पहले ही टीम सके लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। अब टूर्नामेंट में वो खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की सर्जरी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से बाहर हो गये हैं। रिचर्डसन को 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स टीम से जुड़ना था।
इस चोट के कारण वह भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से भी बाहर हो गये हैं। पिछले सप्ताह हैमस्ट्रिंग की चोट के फिर से उभरने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। रिचर्डसन ने ट्वीट किया, ‘‘ चोटिल होना क्रिकेट का एक बड़ा हिस्सा हैं, यह एक सच्चाई है, लेकिन निराशाजनक है।’’
इस 26 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैं हालांकि अब ऐसी स्थिति में हूं जहां अपनी पसंद की चीजें कर सकता हूं। मैं पहले से भी बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा। एक कदम पीछे, दो कदम आगे। चलिये इसे करते हैं।’’ रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट, 15 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं।
जसप्रीत बुमराह भी है बाहर
बता दें कि चोटिल होने के चलते जसप्रीत बुमराह पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। वर्तमान में जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी कराने न्यूजीलैंड गए हैं। उनकी सर्जरी भी सफल हो गई है। हालांकि मैदान पर लौटने में जसप्रीत बुमराह को मैदान पर लौटने में छह महीने का समय लग सकता है। इस चोट के कारण ही वो आईपीएल से बाहर हुए है। बता दें कि सितंबर में होने वाले एशिया कप में उनके खेलने पर संदेह है। हालांकि विश्व कप 2023 में जसप्रीत बुमराह जरूर हिस्सा लेंगे।