Breaking News

ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज IPL से टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटाना चाहता है

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की निगाहें इस साल मई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने पर लगी हैं।
गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की राशि में टीम में शामिल किया था। यह 28 वर्षीय खिलाड़ी रविवार को एडीलेड ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को तैयार है।

जॉनसन ने ‘पर्थ नाउ’ से कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के लिए कुछ मैच में शानदार प्रदर्शन करना अच्छा होगा लेकिन विश्व कप में अभी लंबा समय है। और अगर मेरा आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहता है तो पूरी उम्मीद है कि मैं विश्व कप टीम में शामिल हो सकता हूं।’’

जॉनसन ने अभी तक एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने 2023-24 में बिग बैश लीग में सफल अभियान में 11 पारियों में 19 विकेट झटके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बिग बैश लीग में मैंने जो प्रदर्शन किया है, उम्मीद है कि वह काफी होगा।’’
आईसीसी टी20 विश्व कप आईपीएल खत्म होने के बाद जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा।

Loading

Back
Messenger