Breaking News

Australian Open: बेनसिच को हराकर सबालेंका टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

मेलबर्न। पांचवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने सोमवार को यहां बेलिंडा बेनसिच को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बेनसिच ने डबल फॉल्ट करके पहला सेट गंवाया और इसके बाद सबालेंका ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक और दूसरी वरीय ओंस जाबूर पहले ही हारकर बाहर हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: English Premier League: आर्सेनल ने यूनाइटेड को 3-2 से हराया, हालैंड की हैट्रिक से जीता मैनचेस्टर सिटी

तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला महिला एकल के अंतिम आठ में पहुंचने वाली सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी है।
सबालेंका ने मैच के बाद कहा,‘‘ मैं आज जीत दर्ज करके बहुत खुश हूं। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और बहुत अच्छा खेल दिखा रही है। आज मैंने जिस स्तर की टेनिस खेली उससे मैं वास्तव में खुश हूं।

Loading

Back
Messenger