Breaking News

WPL 2023 में Gujarat Giants की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिली, स्नेह राणा बनी उपकप्तान

महिला टी20 विश्व कप 2023 के समाप्त होने के बाद अब महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। चार मार्च को मुंबई और गुजरात के बीच पहले मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जो 26 मार्च तक जारी रहेगा। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी भारत भी पहुंच चुके है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले टीमें भी कप्तानों की घोषणा करने में व्यस्त है।
 
इसी बीच आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को चार मार्च से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सत्र के लिए सोमवार को गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में 74 रन की मैच विजेता पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। गुजरात जायंट्स ने मूनी के साथ भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को उपकप्तान नियुक्त किया है। 
 
 मूनी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘मैं महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र के लिए अडानी गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं।’’ मूनी महिला टी20 में उन कुछेक बल्लेबाजों में शामिल है जिन्होंने एक से अधिक शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक 83 टी20 मैचों में 2350 रन बनाए हैं। उप कप्तान राणा ऑफ स्पिनर है और इससे पहले महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं महिला टी20 विश्व कप के दौरान भी मूनी ही ऑस्ट्रेलिया की सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रही। उन्होंने 51.50 की औसत, 117.71 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 74 का रहा, जो उन्होंने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
 
ऐसा रहेगा शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने 4-26 मार्च के बीच महिला प्रीमियर लीग का आयोजन करने का फैसला किया है, जिसमें कुल 22 मैच होंगे। बता दें कि खिलाड़ियों की नीलामी भी हो चुकी है जिसमें स्मृति मंधाना के लिए सबसे अधिक बोली लगी थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। डब्ल्यूपीएल के लिए 13 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नीलामी हुई थी, जिसमें इतिहास रचते हुए टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाली खिलाड़ी बनी थी। 

Loading

Back
Messenger