Breaking News

केएल राहुल नहीं बल्कि अक्षर पटेल हो सकते हैं Delhi Capitals के नए कप्तान

आईपीएल 2025 का सीजन 21 मार्च से शुरू होगा। इससे पहले इस सीजन के लिए नवंबर में मेगा ऑक्शन आयोजित हुआ था, जहां कई खिलाड़ियों को खरीदा गया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने भी केएल राहुल को खऱीदा था। राहुल को टीम ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। राहुल इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में थे और टीम के कप्तान भी थे। लेकिन दिल्ली में कप्तानी मिलना मुश्किल हा है। 
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल को मिल सकती है अक्षर टीम के साथ काफी वक्त से हैं और कई बार ऑलराउंडर की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं दिल्ली अक्षर को आईपीएल 2025 के लिए 16.50 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देगी। अक्षर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। 
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ के केएल राहुल को खरीदा था। वहीं लखनऊ ने दिल्ली के ऋषभ पंत को खरीदा। ऋषभ भी दिल्ली के कप्तान थे। अक्षर आईपीएल में अभी तक कुल 150 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 1653 रन बनाए हैं। अक्षर ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है, उन्होंने इस दौरान 123 विकेट अपने नाम किए हैं। फिलहाल, बता दें कि, अक्षर ने पिछले आईपीएल सीजन के 14 मैचों में 11 विकेट लिए थे।

Loading

Back
Messenger