भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबले में भारत की बेहतरीन जीत हुई। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिालफ टी20 वर्ल्ड कप में एक और जीत दर्ज कर रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। कम स्कोर वाले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने आगे बढ़कर अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावी प्रदर्शन किया। उधर, न्यूयॉर्क में युजवेंद्र चहल का चहल टीवी भी लौट आया है। वहीं इस दौरान अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने यहां अपना गेम प्लान बताया।
भारतीय टीम को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में 120 रनों के बेहद कम लक्ष्य का बचाव करना था। चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के इमाद वसीम और शादाब खान क्रीज पर थे और पाकिस्तान को जीत के लिए 5 ओवरों में महज 27 रन की जरूरत थी। इस दौरान अक्षर पटेल ने 16वां ओवर इमाद को डाला और महज 2 रन ही दिए।
अक्षर पटेल ने इसके पीछे का प्लान बताते हुए कहा कि, प्लान यही था कि उसकी रेंज में नहीं देना है। मुझे मिड विकेट पर छक्का नहीं खाना है, क्योंकि हवा भी उधर ही चल रही थी। मैंने कप्तान रोहित भाई के साथ बात की कि, मैं कट पर गेंद डालूंगा और मुझे दो फील्डर प्वाइंट पर दे दो। और पीछे स्वीपर वाला भी कट के अंदर रखना। अगर वो मुझे कट पर या कवर पर चौका मार गया तो ठीक है। क्योंकि वह बहुत मुश्किल शॉट है और यही प्लान अच्छा गया, ये ओवर भी अच्छा गया, जिससे रनों का अंतर बढ़ गया और उन पर प्रेशर आ गया।
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पंत (42) और अक्षर पटेल (20) भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। शुरुआत में भारत को लगे जल्दी झटकों के चलते पटेल को चौथे नंबर पर भेजा गया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने क्रीज पर साथ में शानदार तालमेल दिखाया। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सात खेलने वाले खिलाड़ियों को इसका काफी फायदा मिला, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया।
अक्षर पटेल ने कहा कि प्लानिंग करने का मौका नहीं था, जब मुझे पता चला 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने जाना है। मेरे लिए आसान था कि हमारे कप्तान साहब (दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत) मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं बोल रहे थे, बस मस्ती-मजाक कर रहे थे, ताकि मैं सहज हो जाऊं। बस हर गेंद पर कुछ न कुछ मुझे बता रहे थे।