Breaking News

PAK vs ENG: पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान की शर्मनाक हरकत, नोटों से पसीना पोंछने पर फैंस ने लगाई क्लास

पाकिस्तान के बल्लेबाज आजम खान को एक खराब हरकत के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो नोटों से पसीना पोंछते नजर आ रहे हैं। 20 मई को सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, खान को अपने माथे से पसीना पोंछने के लिए नोटों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। वहीं वीडियो में कप्तान बाबर आजम की आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो को देकर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 
दरअसल, वीडियो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर शेयर किया है। जिसके बाद वह भी आलचकों के निशाने पर आ गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आजम खान टीम बस में बैठे हुए हैं और नोटों से पसीना पोंछ रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में बाबर आजम की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान आजम खान से पूछते हैं कि, अब्बा क्या हुआ? गर्मी है? इसका जवाब देते हुए आजम खान कहते हैं कि बहुत गर्मी है वसूद भाई। 
 
बता दें कि, पाकिस्तान इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए एक अहम अभ्यास के रूप में काम करेगी। आज इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा।  

Loading

Back
Messenger