Breaking News

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम हो जाती है नर्वस, कप्तान बाबर आजम ने किया स्वीकार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। जहां टूर्नामें में भारत के अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ होगी। वहीं भारतीय टीम का सबसे अहम मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। हर किसी को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इस मैच को लेकर अपना राय दी। उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर बना माहौल और जीत का दबाव खिलाड़ियों को नर्वस कर देता है। उन्होंने इस मैच के लिए अपने खिलाड़ियों को कूल रहने और बेसिक्स पर कायम रहते हुए खेलने की सलाह दी है। 
बाबर आजम ने स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान मैच चर्चा सबसे ज्यादा होती है और इसके लिए अलग तरह का वातावरण तैयार किया जाता है। आप वर्ल्ड में कहीं भी जाइए आपको भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा करते हुए लोग मिल ही जाएंगे। हमारे फैंस को भी हमसे जीत की अपेक्षा होती है और निश्चित तौर पर इस मैच को लेकर बने माहौल की वजह से खिलाड़ी थोड़ा नर्वस हो जाते हैं। अब ये इस पर निर्भर करता है कि आप इससे कैसे निपटते हैं? आप इस मैच  के दौरान जितना अपने बेसिक्स पर ध्यान देंगे एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए चीजें आसान हो जाएगी और हम ऐसा ही करेंगे। 
बाबर आजम ने आगे कहा कि ये बेहद दबाव वाला मैच होता है और अगर आप शांत बने रहते हैं और अपनी कड़ी मेहनत और कौशल पर विश्वास रखते हैं तो चीजें आसान हो जाएंगी। पाकिस्तान के कप्तान को 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाने का अब भी मलाल है। उन्होंने हमसे जीत छीन ली। हमें सबके अधिक पीड़ा जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार ससे हुई। भारत के खिलाफ हार से इसलिए तकलीफ हुई क्योंकि हमने उस मैच में अच्छी क्रिकेट खेली थी और लोग हमारे प्रदर्शन की तारीफ कर रहे थे। 

16 total views , 1 views today

Back
Messenger