Breaking News

बाबर आजम सबसे तेज 10 हजार टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने बल्लेबाज बन गए हैं। इस कड़ी में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। गिल ने 285 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे जबकि बाबर ने इस आंकड़े को 271वीं पारी में छुआ। 
पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने कराची किंग्स के खिलाफ बुधवार को हुए मैच में 72 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस पारी में ही उन्होंने अपने 10 हजार टी20 रन पूरे किए। 
टी20 में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज पहले क्रिस गेल थे। गेल के बाद लिस्ट में विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 299 पारियों में 10 हजार टी20 रन पूरे किए थे। बता दें कि, बाबर आजम टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 13वें खिलाड़ी हैं। वह 10 हजार सबसे कम पारियों में पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
29 वर्षीय बाबर आजम का टी20 में सर्वाधिक स्कोर 122 रन का है, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2021 में बनाया था। इस फॉर्मेट में बाबर आजम ने 10 शतकीय और 84 अर्धशतकीय पारियां खेली। 

Loading

Back
Messenger