Breaking News

Babar Azam ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 खिलाड़ी

मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज के अंतिम टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ बाबर ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 
बता दें कि, आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में बाबर ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 38 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। लेकिन अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 39वीं बार इस फॉर्मे में फिफ्टी जड़ी है। इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 34 इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 50 प्लस का स्कोर बनाया है। पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरा मैच जीता है। 

Loading

Back
Messenger