Breaking News

ICC World Cup में बेहद खराब प्रदर्शन करने के बाद Babar Azam की कप्तानी पर लटकी तलवार, पाकिस्तानी टीम को मिल सकता है नया कप्तान

वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन करने के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर लटकी तलवार, पाकिस्तानी टीम को मिल सकता है नया कप्तान
पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड कप 2023 में सफर समाप्त हो चुका है। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी है। पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें उस समय धराशायी हो गई जब शनिवार 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारने के बाद टीम शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान नौ मैच खेलने के बाद चार मैचो में ही जीत दर्ज कर पाई है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारने की बात पाकिस्तान का वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया है। पाकिस्तान की टीम अब अपने वतन वापसी कर रही है।
 
पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन दिखाया था और लगातार दो मुकाबले जीते। इसके बाद टीम की हालत टूर्नामेंट में खस्ता होती गई और टीम वापसी करने में सफल नहीं हो पाई। पाकिस्तानी टीम ने टूर्नामेंट में लगातार मुकाबले हारे जिसके बाद कप्तान बाबर आजम की कप्तानी की भी काफी आलोचना हुई है। इसी बीच में पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो चुका है जिसके बाद फिर से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से भी बड़ी जानकारी सामने आई है।
 
बाबर की कप्तानी को लेकर चर्चा
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि बाबर इस मामले में पहले ही अपने साथी खिलाड़ियों से चर्चा कर चुके हैं। अधिकतर खिलाड़ियों ने बाबर को सलाह दी है कि वह कप्तानी ना छोड़े। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम जगह बनाने में सफल नहीं रही जिसके बाद पाकिस्तानी टीम अब अपने वतन लौट रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान लौटने के बाद बाबर आजम के खिलाफ जरूर कोई ना कोई एक्शन लिया जाएगा। मगर यह भी साफ हो गया है कि बाबर आजम खुद कप्तानी नहीं छोड़ेंगे। हालांकि बाबर आजम कप्तान बनी रहेंगे या नहीं इसका फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही करेगा।
 
गौरतलब है कि बाबर आजम अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ बेहद अच्छे रिश्ते रखते हैं जिसमें शहीन अफ़रीदी, हसन अली, हारिस राउफ, शादाब खान, इमाम उल हक जैसे खिलाड़ी शामिल है जो समय-समय पर बाबर का साथ देते देखे हैं। इससे पहले भी जब बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाए गए थे तो सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों ने बाबर आजम को खुलकर सपोर्ट भी किया था।
 
बता दें कि बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन वनडे क्रिकेट प्लेयर्स में शुमार है जिन्होंने वर्ष 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम की कमान संभाली है। बाबर आजम ने सरफराज खान की जगह ली थी। 2019 के 2 वर्ष बीतने के बाद ही 2021 में बाबर आजम को वनडे के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी सौंप दी गई। वही T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी बाबर आजम ने अपनी कप्तानी के दम पर ही टीम को फाइनल में जगह दिलाई थी।

Loading

Back
Messenger