पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की को कप्तानी से हटाया जा सकता है। दरअसल, पाकिस्तान के हारने पर कई सावल उठते हैं , जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पीसीबी चीफी ने कहा है कि बाबर आजम को कप्तानी से हटाया नहीं जाएगा और ना ही टीम में कोई बदलाव होंगे।
बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी अक्सर सवालों के घेरे में रहती है। लेकिन अब पीसीबी चीफ ने साफ कर दिया है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप के लिए कप्तानी और कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं होगा।
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, जका ने कहा, “मेरा तो मानना है कि टीम प्रदर्शन कर रही है। और हमें उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए। फिलहाल, कोचिंग स्टाफ या प्लेयर को चेंज करने के बारे में अब तक हमने कुछ सोचा नहीं है। हमने अपनी तकनीकी समिति के साथ इस पर चर्चा कर चुके हैं। हम उन्हें टाइम देंगे, क्योंकि एशिया कप और वर्ल्ड कप काफी में कड़ी चुनौती पेश कर सकें। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम एशिया कप और वर्ल्ड कप जीते, क्योंकि वो हमारे पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी।”
एशिया कप के आगाज में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। इसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला होगा। एशिया कप के खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम भारत आएगी, जहां वो वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेगी। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पाक वर्ल्ड कप में भाग लेने भारत का जाएगी।