बाबर आजम इस मामले में पहुंचे कोहली-रोहित के करीब, पाकिस्तान के हारने के बाद भी हुआ फायदा
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान अर्धशतकीय पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा है। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 57 रन की दमदार पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 105 मैचों में 3542 रन बनाए हैं। शुक्रवार को ईडन पार्क में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा है। उन्होंने 122 मैच में 3531 रन बनाए हैं। बाबर आजम से ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा आगे हैं। विराट कोहली ने 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 148 मैच में 3853 रन है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के लिए बाबर आजम नंबर तीन पर बल्लेबाज करने के लिए उतरे, जोकि उनका टी20 टीम में नया स्थान है। ईडन पार्क में मेहमान टीम के लिए सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। डेरिल मिचेल और केन विलियमसन के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पांच टी20 अंतर्रष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान पर 46 रन से जीत दर्ज की।