Breaking News

इंग्लिश बोलनी नहीं आती… बाबर आजम की इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने की बेइज्जती, जानें क्या है मामला?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान बाबर आजम को अक्सर किसी ना किसी कारण चर्चाओं में रहते हैं। बाबर खराब बल्लेबाजी के कारण अक्सर फैंस के निशाने पर रहते हैं। लेकिन इस बार बाबर को खराब फॉर्म या खराब बल्लेबाजी की वजह से नहीं बल्कि खराब इंग्लिश के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, बाबर की बेईज्जती किसी फैन ने नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्षिल गिब्स ने की है। 
गिब्स ने बाबर आजम की खराब इंग्लिश का मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि, बाबर की इंग्लिश अच्छी नहीं है इसलिए उन्हें बताना या समझाना मुश्किल होगा। बता दें कि, हर्षस गिब्स ने 13 फरवरी को पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में जीत के बाद एक्स पर पोस्ट साझा की। पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के जरिए किए गए शानदार चेज की तारीफ की, इसी पोस्ट पर एक यूजर ने गिब्स से कहा कि वह बाबर आजम को कुछ टिप्स दें। 
यूजर ने लिखा कि, हे गिब्स, बाबर आजम को कुछ टिप्स देना कैसा रहेगा जैसा आपने 2021/2022 में कराची किंग्स के साथ पीएसएल के दौरान किया था? मुझे लगता है कि वो इस बारे में आप से इनकार नहीं करेंगे। 
इस पर गिब्स लिखते हैं कि बाबर के साथ भाषा का दिक्कत है। जैसा कि आप जानते हैं कि उनकी इंग्लिश अच्छी नहीं है इसलिए उन्हें पॉइंट्स बताना मुश्किल होगा। 

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेली। इस सीरीज में पाकिस्तान ने फाइनल सहित तीन मैच खेले। सीरीज के तीनों ही मैचों में बाबर का बल्ला फ्लॉप रहा। उन्होंने क्रमश: 10,23 और 29 रन बनाए।

Loading

Back
Messenger