Breaking News

PSL 2024: बाबर आजम ने ठोका शतक तो पेशावर जुल्मी के मालिक ने दे दी गिफ्ट में कार

पेशावर जाल्मी के मालिक जावेद अफरीदी ने टीम के कप्तान बाबर आजम को उनके 11वें टी20 शतक के बाद गिफ्ट देने की घोषणा की है। बाबर के शतक के बाद पेशावर जाल्मी ने गद्दाफी स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 201 का बड़ा स्कोर किया। जिसके बाद टीम के मालिक अफरीदी ने घोषणा कि है कि बाबर को एमजी एचएस एसेंस कार गिफ्ट में दी जाएगी। 
अपने एक्स हैंडल पर अफरीदी ने खबर शेयर करते हुए कहा, बाबर आजम के लिए एमजी उपहार। वह एमजी एसेंस चलाने वाले पहले व्यक्ति होंगे। पाकिस्तान में निर्मित। बाबर आजम की इस ताबड़तोड़ पारी का मुख्य आकर्षण 18वां ओवर था, जहां उन्होंने युवा हुनैन शाह के खिलाफ आक्रामक रूप से चार चौके और एक छक्का लगाया। 

पेशावर जाल्मी के लिए टॉप स्कोरर के रूप में समाप्त होते हुए, बाबर आजम सिर्फ 63 गेंदों पर 111 रन के प्रभावशाली स्कोर के साथ नाबाद रहे, जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल थे। 

Loading

Back
Messenger