Breaking News

बाबर ने कहा कि तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण हम इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से हारे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में मिली 0-3 की करारी शिकस्त का ठीकरा टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों के चोटिल होने पर फोड़ा।
घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की श्रृंखला में पहली बार 0-3 की हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान कहा, ‘‘ हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी क्योंकि हमारे मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ नये खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे उस तरीके से हमारी योजना को मैच में नहीं उतार सके जैसा की हम चाहते थे। बल्लेबाजी में भी जब हम मैच पर पकड़ बना रहे थे तब हमने आसानी से विकेट गंवा दिये। इसी कारण से हम अच्छी स्थिति में होने के बाद भी कुछ मैचों को नहीं जीत सके।’’

पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर रहे। हारिस राउफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाज पहले टेस्ट में चोटिल होने कारण बाकी के दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल सके।
बाबर ने कहा, ‘‘ मौजूदा दौर में फिटनेस की भूमिका सबसे अहम होती है। अगर आप ‘सुपर फिट’ नहीं है तो तीनों प्रारूप में नहीं खेल पायेंगे।
पाकिस्तान ने इस श्रृंखला के पहले टेस्ट में मोहम्मद अली को पदार्पण का मौका दिया था। उन्होंने मैच में चार विकेट लिये लेकिन दूसरे टेस्ट में एक भी सफलता नहीं मिली। तीसरे टेस्ट में मोहम्मद वसीम ने पदार्पण किया लेकिन वह एक विकेट ही ले सके। बाबर ने कहा, ‘‘जब आपके पास सबसे मजबूत गेंदबाज नहीं होते है तो नये गेंदबाजों के लिए जल्दी से सामंजस्य बैठना मुश्किल हो जाता है।

Loading

Back
Messenger