Breaking News

T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचाकर बाबर ने बचाई अपनी लाज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जिसके बाद कप्तान बाबर आजम और पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा भी रिलैक्स हुए होंगे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टूर्नामेंट में बाबर आजम को अपने प्रदर्शन के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा है।
 
पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर भी बाबर आजम पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है। टूर्नामेंट के दौरान ही बाबर से कप्तानी छीने जाने की मांग भी की गई है। मगर अब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। इसके बाद माना जा रहा है कि कप्तान बाबर आजम को राहत मिली होगी। वहीं कुछ समय के लिए पाकिस्तान की कप्तानी भी उनके पास रहेगी। वहीं रमीज रजा को भी आलोचनाओं से राहत मिलेगी। इसी बीच अब आलोचकों ने बाबर के समर्थन में बातें करना शुरू कर दिया है।
 
बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाने वाले क्रिकेटरों ने सेमीफाइनल में जगह बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। अब बाबर की कप्तानी में ही खिलाड़ी टीम के वर्ल्ड कप विजेता बनने के दम भी भरने लगे है। बता दें कि बाबर आजम कप्तान के तौर पर अब तक टूर्नामेंट में कोई कमाल नहीं कर सके है। टूर्नामेंट में उनका बल्ला भी नहीं चला है, जिस कारण टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बाबर ने पांच मैचों में कुल 39 रन बनाए है। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान भी पांच मैचों में 103 रन ही बनाए गए थे। बता दें कि बाबर ने बीते एक वर्ष में टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली है। मगर अब तक आईसीसी के टूर्नामेंट में उनकी तरफ से अच्छा स्कोर नहीं मिला है, जिससे आलोचकों को आलोचना करने का मौका मिलता है।
 
बता दें कि जिम्बाब्वे से करारी शिकस्त झेलने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना कर चुके है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के प्रदर्शन से निराश होकर कहा था कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से जल्द ही लौट आएगी। उन्होंने रिजवान और बाबर को खराब बल्ले बाजी के लिए खरीखोटी सुनाई थी। उन्होंने खिलाड़ियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद आजम पर निशाना साधा था। आमिर ने बाबर की कप्तानी पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा था कि उनकी अच्छी नहीं है। उनके गलत फैसलों ने टीम को हार का मुंह दिखाया है।
 
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने बाबर को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी थी। बाबर की कप्तानी को लेकर उन्होंने का था कि बाबर दबाव में अच्छी तरह टीम को संभाल नहीं पाते है। दबाव ना झेल पाने के कारण उनकी बल्ले बाजी प्रभावित हो रही है।

Loading

Back
Messenger