Breaking News

दिल्ली में प्रदूषण के कारण श्रीलंका और बांग्लादेश ने ट्रेनिंग केंसिल की, सोमवार को दोनों टीमों के बीच होना है मुकाबला

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बांग्लादेश ने शुक्रवार और अब श्रीलंकाई टीम ने भी शनिवार को अपनी ट्रेनिंग कैंसिल कर दी है। दरअसल, दोनों टीमों के डॉक्टरों ने सलाह दी थी जिसके बाद दोनों टीमों के ये फैसला लेना पड़ा। हालांकि, श्रीलंकाई टीम ने इनडोर प्रैक्टिस की। वहीं इन दोनों टीमों के बीच सोमवार को वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाना है। 
वहीं दिल्ली में वायु की गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI के लगातार 400 से ज्यादा होने के चलते एक आईसीसी प्रवक्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि इस स्थिति पर उनकी नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि, आईसीसी और मेजबान बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों की सेहत को लेकर चिंतित है और लगातार विशेषज्ञों की राय लेते रहेंगे। 
ईएसपीएनक्रिकइंफो समझता है कि सोमवार को मैच के अधिकारी प्रदूषण को सामान्य मौसम के दृष्टिकोण से देखेंगे और उसी के हिसाब से उचित फैसला लेंगे। भारत सरकार ने अपनी प्रणाली के तहत बताया है कि शनिवार से अगले मंगलवार तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी की ही रहेगी। 
बता दें कि, 2017 के दौरान श्रीलंकाई टीम ने ऐसे ही हालात में एक टेस्ट मैच खेला था। उस समय कई खिलाड़ी बीमार पड़े थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी। 

Loading

Back
Messenger