Breaking News

Bangladesh ने Ireland को दूसरे टी20 में हराकर श्रृंखला जीती

बांग्लादेश ने बुधवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड को 77 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।
बारिश के खलल के कारण 17 ओवर का कर दिए गए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 41 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 83 रन की पारी खेली जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
लिटन ने सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो बांग्लादेश के किसी बल्लेबाज का सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है।

उन्होंने मोहम्मद अशरफुल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप में 20 गेंद में अर्धशतक बनाया था।
लिटन की पारी से बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। उन्होंने रोनी तालुकदार (44) के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। कप्तान शाकिब ने भी नाबाद 38 रन बनाए।
इसके जवाब में शाकिब की उम्दा गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। टीम ने 43 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कर्टिस कैम्फर 30 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
तास्किन अहमद ने भी 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

Loading

Back
Messenger