इंग्लैंड की क्रिकेट टीम वर्तमान में बांग्लादेश के दौरे पर थी। लेकिन बांग्लादेश ने T20 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। टी20 विश्व कप के चैंपियन इंग्लैंड को बांग्लादेश ने 3-0 से क्लीनस्वीप किया है। बांग्लादेश की ओर से यह अपने आप में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। मीरपुर में खेले गए आखिरी मुकाबले में भी बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा किया है। पहले मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे मुकाबले की बात करें तो यह बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीता था। पूरी संख्या में बांग्लादेश ने शानदार खेल का परिचय दिया है। कप्तान शाकिब अल हसन की भी जमकर तारीफ हो रही है।
इसे भी पढ़ें: Virat Kohli Century: जब राहुल द्रविड़ से बोले विराट कोहली, मैं 40-45 रन बनाकर खुश नहीं होता
आखिरी मुकाबले की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन ने 57 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाये। उन्होंने रोनी तालुकदार (24) के साथ पहले विकेट के लिए 55 और नजमुल हसन शंटो (नाबाद 47) केसाथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने बाद दो विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इंग्लैंड सलामी बल्लेबाज डाविड मलान (53) और कप्तान जोस बटलर (40) के बीच दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी के दौरान जीत की स्थिति में दिख रहा था लेकिन इन दोनों के 14वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट होने से उसकी पारी लड़खड़ा गई और आखिर में वह छह विकेट पर 142 रन ही बना पाया।
इसे भी पढ़ें: जब ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर लाई थी टीम इंडिया, आज ही के दिन Eden Gardens में द्रविड़-लक्ष्मण ने रचा था इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में मिली जीत के खिलाड़ी हीरो रहे जिसमें मेहंदी हसन मीराज, तस्कीन अहमद, लिटन दास, शाकिब अल हसन और नजामुल शंतो शामिल हैं। बांग्लादेश के सबसे बड़े प्लेयर बनकर उभरे हैं नजामुल शंतो। उन्होंने हर मुकाबले में रन बनाया। पहले मुकाबले में 51 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 46 रन निकले। तीसरे में उन्होंने 47 रन की पारी खेली। वहीं मेहंदी हसन मिराज ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। तस्कीन अहमद की गेंदबाजी शानदार रही। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खामोश रखा। शाकिब अल हसन ने शानदार कप्तानी की है।