Breaking News

बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, कीवी टीम को पहले टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रचा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 150 रनों से मात दी है। इसके साथ ही बांग्लादेश की ये न्यूजीलैंड पर पहली टेस्ट जीत है, इससे पहले दोनों के बीच 9 टेस्ट में कभी भी बांग्लादेश को जीत नसीब नहीं हुई थी। वहीं बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम का अहम योगदान रहा। जिनकी गेंदबाजी के आगे कीवियों ने घुटने टेक दिए।

वहीं ताइजुल इस्लाम ने इस दौरान 10 विकेट झटके जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मेजबान बांग्लादेश की ओर से रखे गए 332 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 181 रन  पर ढेर हो गई। 

पांचवें और आखिरी दिन बांग्लादेश ने जीत के लिए 2 विकेट की दरकार पर पहले सेशन में ही जीत हासिल कर ली थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी को तहस नहस करने में स्पिनर ताइजुल इस्लाम का अहम रोल रहा जिन्होंने 6 विकेट निकाले। ताइजुल ने पहली पारी में 4 विकेट झटके थे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए। 

 वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए। जिसके जवाब में कीवी टीम पहली पारी में 317 रन बनाई। न्यूजीलैंड को पहली पार में 7 रन की मामूली बढ़त हासिल हुई। ताइजुल ने नियमित अंतराल पर कीवि बल्लेबाजों को झटके दिए जिससे वे उबर नहीं पाए। वहीं दूसरी पारी में डेरिल मिचेल ने 58 रन बनाए जबकि कप्तान टिम साउदी 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब दोनों टीमों के बीच 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। 

Loading

Back
Messenger