Breaking News

इस बल्लेबाज को था गेंदबाजों का खौफ, क्रिकेट हेलमेट नहीं, बचने के लिए मैदान पर बाइक हेलमेट पहन कर उतरा था खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों को आपने हेलमेट पहन कर खेलते देखा होगा। हेलमेट पहनने से खिलाड़ियों को तेजी से आ रही गेंद से बचने में मदद मिलती है। यही नहीं ये खिलाड़ी के सिर और चेहरे का बचाव करती है। मगर क्रिकेट के मैदान पर हेलमेट पहन कर खेलने का चलन हमेशा से नहीं था। लंबे अरसे तक खिलाड़ी हेलमेट के बिना ही खेल खेलते थे। इसकी शुरुआत इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस ने की थी।
 
डेनिस एमिस इंग्लैंड के ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेज गेंदबाज का सामना करने के लिए अनोखी तरकीब लेकर आए थे। उन्होंने बाइक हेलमेट पहन कर तेज गेंदबाजों का सामना करने का फैसला किया और पहली बार मैदान पर बाइक हेलमेट पहन कर उतरे थे। इसके बाद नई शुरुआत हुई जो आज तक खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाने में कामयाब साबित होती आई है।
 
बता दें कि डेनिस एमिस का जन्म सात अप्रैल 1943 को हुआ था, जो अब 80 वर्ष के हो गए है। उन्होंने ही सबसे पहले क्रिकेट के मैदान पर इस हेलमेट को पहना था। बता दें कि वर्ष 1977 में ऑस्ट्रेलियाई एक गेंदबाज का सामना करने में बल्लेबाज काफी परेशान थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी से परेशान होकर उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर सबसे पहले हेलमेट पहन कर खेलना शुरू किया था। ऐसे में क्रिकेट में हेलमेट को लाने का श्रेय डेनिस एमिस को ही जाता है। उनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज है।
 
डेब्यू में जड़ा शतक
इंग्लैंड के बल्लेबाज रहे डेनिस एमिस ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक भी जमाना था। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही ये उपलब्धि हासिल की थी। खास बात है कि डेब्यू मुकाबले में ही ये उपलब्धि हासिल करने वाले डेनिस पहले बल्लेबाज रहे है। वर्ष 1972 में 24 अगस्त को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बता दें कि ये मुकाबला दुनिया का दूसरा वनडे मुकाबला था जो कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड के डेनिस एमिस ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 134 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली थी।
 
वर्ल्ड कप में भी हासिल की उपलब्धि
वर्ल्ड कप में पहला शतक जड़ने का नाम भी डेनिस एमिस के नाम है। उन्होंने 1975 में लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में पहला शतक जड़ा था। ये शतक उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जड़ा था। इस शानदार पारी में डेनिस ने 137 रन बना थे, मगर उनकी पारी पर मदन लाल ने विराम लगाया था और उन्हें बोल्ड किया था। बता दें ये वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला था, जिसमें शतक जडकर उन्होंने इतिहास रचा था। 

Loading

Back
Messenger