क्रिकेट इतिहास का अजीबोगरीब आउट! विकेटकीपर के हेलमेट में गेंद अटकी तो अंपायर ने बल्लेबाज को दिया आउट- Video
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2023/09/batter-given-out-as-ball-stuck-in-wicket-keeper-helmet-dismissal_large_1405_150-822x483.webp)
क्रिकेट में अक्सर कई मजेदार वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा कमाल की फील्डिंग में कई बार दर्शकों को रोमांचित करती नजर आती है। लेकिन हाल ही में मैच के दौरान अजीबोगरीब कैच आउट किया गया है। इस कैच की खास बात ये है कि इसमें कोई कमाल की फील्डिंग नहीं की गई है। यूरोपियन क्रिकेट के सामने आए एक वीडियो में इस कैच को देखा जा सकता है।
यूरोपियन क्रिकेट के एक मैच के दौरान बल्लेबाज को अजीबोगरीब तरीके से आउट किया गया। गेंदबाज ने जैसे ही बल्लेबाज को गेंदबाजी की तो गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के हेलमेट में जा अटकी। इसके बाद अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया। हालांकि, इस मजाकिया कैच ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है। वहीं, कुछ प्रशंसकों का कहना है कि ये एक डेड बॉल होनी चाहिए थी। विशेषकों का मानना है कि उपकरणों के जरिए कैच नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अंपायर को गेंद डेड बॉल करार देनी चाहिए थी।
वहीं वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बल्लेबाज आउट होने के बाद अचंभित होता नजर आ रहा है। वहीं, विकेटकीपर और गेंदबाज की भी इस बीच हंसी नहीं रुक सकी। इस अनोखे आउट को लेकर फैंस की तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।