Breaking News

1 गेंद में 15 रन लुटाए, BBL में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने किया हैरान, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

साल 2024 के खत्म होने से पहले क्रिकेट में एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मैच में एक ऐसी गेंदबाजी देखने को मिली है जहां एक गेंद पर 15 रन लुटे हैं। चटगांव किंग्स के बीच खेला जा रहा था, इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबज थॉमस खुलना टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे और ये उनका पहला ओवर था। 
चटगांव किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खुलना टाइगर्स न 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जिसके बाद चटगांव किंग्स को 204 रनों का लक्ष्य मिला। चटगांव किंग्स की ओर से नईम इस्लाम और परवेज हुसैन इमोन ओपनिंग करने आए। खुलना टाइगर्सकी ओर स पहला ओवर ओशेन थॉमस फेंकने आए, क्रीज पर थॉमस के सामने नईम इस्लाम थे। 
ओशेन थॉमस ने पहली ही गेंद नौ बॉल फेंकी, जिसके बाद नईम इस्लाम को फ्री हिट का मौका मिला, लेकिन इस गेंद पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद जब उन्होंने दूसरी गेंद फेंकी तो वो छक्के के लिए गई, लेकिन वो नौ बॉल थी। इसके बाद फिर फ्री हिट का मौका आया, लेकिन थॉमस ने इस फ्री हिट गेंद को दो वाइड फेंक दिया, इसके बाद फ्री हिट में चौका लगा, लेकिन वो भी नौ बॉल करार दिया गया। अब तक थॉमस ने दो गेंदें भी पूरी नहीं की थीं और स्कोर बोर्ड पर 15 रन बन चुके थे। इस चौके के बाद फ्री हिट गेंद पर कोई रन नहीं बना और ये भी फेयर बॉल थी। 
बता दें कि, नौ बॉल का सिलसिला यहीं नहीं रुका, दूसरी गेंद फेयर बॉल रही। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। लेकिन चौथी गेंद पर भी ओशेन थॉमस ने नो बॉल फेंकी। जिसके बाद फ्री हिट बॉल पर फेयर डिलीवरी से 2 रन बने। पांचवीं गेंद पर थॉमस ने नईम इस्लाम को गेंद फेकी और ये सीधे बोसिस्टो के हाथों में ई और इस्लाम कैच आउट होगा। 

Loading

Back
Messenger