Breaking News

Test Cricket के लिए BCCI की बड़ी पहल, जय शाह ने किया भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के लिए इंसेंटिव का ऐलान

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से मात दिया है। भारत की इस जीत के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोरड् यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान भारतीय टेस्ट टीम के लिए किया है। दरअसल, बीसीसीआई सचिव ने बताया कि अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस के अतिरिक्त भी पैसा मिलेगा। एक इंसेंटिव स्कीम की घोषणा जय शाह ने की है, जिसे टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम नाम दिया गया है। 
जय शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे भारत की मेंस टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम’ की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। जिसका उद्देश्य हमारे सम्मानित एथलीटों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है। 2022-23 सीजन से शुरू होकर ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच पीस के ऊपर एक अतिरिक्त इनाम संरचना के  रूप में काम करेगी। 
साथ ही शाह ने बताया कि टेस्ट मैच की फीस 15 लाख रुपये है, लेकिन एक सीजन में 75 फीसदी से ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी (प्लेइंग इलेवन में) को 45 लाख रुपये प्रति मैच के हिसाब से मिलेंगे, जबकि टीम का हिस्सा रहने वाले सदस्य को 22.5 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे। वहीं, 50 फीसदी यानी करीब 5 या 6 मैच सीजन में खेलने वाले खिलाड़ी को 30 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे। वहीं, प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे। वहीं, अगर कोई खिलाड़ी 50 फीसदी मैच खेले तो उसे कोई भी इंसेंटिव नहीं मिलेगा सिर्फ मैच फीस 15 लाख रुपये प्रति मैच ही मिलेंगे। 

बता दें कि, अभी तक देखा जा रहा था कि कुछ खिलाड़ी घरेलू रेड बॉल क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो नहीं देते थे, क्योंकि उनको आईपीएल में दो महीने खेलने पर ही 10 से 15 करोड़ रुपये मिल रहे थे। हालांकि, बीसीसीआई ने अब यहां भी पैसों की  बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में अब वेस्ट क्रिकेट के प्रति खिलाड़ियों का रुझान बढ़ेगा। 

Loading

Back
Messenger