मंगलवार को बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में केएल राहुल को शामिल किया गया है जबकि संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया गया है। एशिया कप की तर्ज पर ही विश्व कप में भी बल्लेबाजी की गहराई पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
वहीं टीम सिलेक्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे पता है कि वर्ल्ड कप से बाहर होना कैसा होता है। इसलिए मुझे पता है कि जो इसका हिस्सा नहीं हैं, उन्हें कैसा लग रहा होगा। वहीं भारत के इस स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के तौर पर दो पेस ऑलराउंडर और अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के तौर पर दो स्पिन ऑलराउंडर्स को शामिल किया है। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, प्लेइंग इलेवन में किसी भी खिलाड़ी को जगह देने के पीछे तीन चीजें देखी जाएंगी, फॉर्म, विरोधी टीम और कॉम्बिनेशन।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
Here’s the #TeamIndia squad for the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 🙌#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
बता दें कि, आईसीसी के नियम के अनुसार वर्ल्ड कप के लिए कोई भी देश अपनी स्क्वॉड में 28 सितंबर तक आखिरी बदलाव कर सकता है। 5 सितंबर को 15 सदस्यीय स्क्वॉड का नाम आईसीसी को हर टीम को सौंपना होगा।
गौरतलब है कि, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होगा। वहीं भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। जो कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप लीग राउंड में हर टीम को 9-9 मुकाबले खेलने हैं। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाएगा।