BCCI Annual Awards 2023: बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड का ऐलान, जानें कब, कैसे और कहां देखें अवॉर्ड सेरेमनी लाइव
बीसीसीआई भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले यानी 23 जनवरी को हैदराबाद में एनुअल अवॉर्ड का ऐलान करने जा रहा है। ये अवॉर्ड सेरेमनी चार साल के बाद आयोजित हो रही है। पिचली बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2018-19 सीजन के लिए कोविड-19 आने से ठीक दो महीने पहले 13 जनवरी 2020 को मुंबई में आयोजित हुई थी। उस दौरान टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार जीता था। जबकि लेग स्पिनर पूनम यादव ने महिला वर्ग में पुरस्कार जीता था। इस अवॉर्ड सेरेमनी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है और इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है।
बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड 2023 कब होंगे?
बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड 2023 इस बार 23 जनवरी को हैदराबाद में होंगे।
बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड 2023 का समय क्या है?
बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड 2023 भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होंगे।
बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड 2023 का प्रसारण कहां होगा?
बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड 2023 का प्रसारण जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में होगा।