Breaking News

BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का खुलासा, Sourav-Virat कप्तानी विवाद में हैरतअंगेज जानकारी देकर खड़ा किया विवाद

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो कि एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित है। इस वीडियो में टीम में चयन से संबंधित मामलों पर चेतन खुलासा करते दिखते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही बवाल मच गया है क्योंकि चेतन बताते हैं कि विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के पीछे तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का हाथ या इसमें गलतफहमी के कारण हंगामा हुआ था।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने हाल में चेतन को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था। इस समिति में चेतन के अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य सदस्य हैं। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था। इस वीडियो में चेतन विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिख रहे है। उन्होंने कथित तौर पर कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया है।

इंजेक्शन लेने का आरोप
शर्मा ने आरोप लगाया के खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं। भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे। बुमराह अभी टीम से बाहर हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और उसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है। 

कप्तानी विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान
शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहं की लड़ाई थी। रिपोर्ट्स से पता चला है कि बीसीसीआई इस मामले पर गौर कर रहा है क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ता अनुबंध से जुड़े होते हैं और उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं होती है। बता दें कि विराट कोहली ने कप्तानी से हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया था। इस मामले पर विराट कोहली ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले प्रेस वार्ता में कहा था कि उन्हें डेढ़ घंटा पहले कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया था।

इस मामले पर चेतन शर्मा ने कहा कि चयन समिति में नौ लोग थे, जब कप्तानी पर बात हुई थी। गांगुली ने कहा होगा कि एक बार सोच लो मगर कोहली ने शायद नहीं सुना। इस गलतफहमी के कारण  बात काफी बढ़ गई और बवाल मच गया।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘‘ बीसीसीआई के सचिव जय शाह चेतन के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। प्रश्न यह उठता है कि क्या टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे। 

Loading

Back
Messenger