Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, BCCI ने बताया कारण
भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए शुरू के दो टेस्ट से नाम वापस लिया था। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि वो पूरी सीरीज से हट गए हैं।
दरअसल, बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि, विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से शेष सीरीज के लिए चयन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।
शुक्रवार को कोहली ने बोर्ड को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित किया था। चयनकर्ताओं ने राजकोट, रांची और धर्मशाला में टेस्ट के लिए टीम तय करने के लिए एक ऑनलाइन बैठक की थी।
गौरतलब है कि, टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से विराट कोहली ने बात की थी। साथ ही कहा था कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन निजी कारणों के चलते वह नाम वापस ले रहे हैं।