टीम इंडिया की नई किट स्पांसर की घोषणा हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोमवार को ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है। भारतीय क्रिकेट टीम की नई किट स्पॉन्सर एडिडास होगी। नई किट स्पॉन्सर की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एडिडास के लोगो वाली नई जर्सी में दिखाई देगी।
बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई की ये डील किलर के साथ थी, जिसके खत्म होने पर एडिडास के साथ पांच वर्षों का करार किया गया है। ये डील जून 2023 से लागू होगी जो अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी। इस नई स्पॉन्सरशिप के मिलने की जानकारी देते हुए जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि, “मुझे किट प्रायोजक के रूप में एडिडास के साथ बीसीसीआई की साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के अग्रणी स्पोर्ट्सवियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के लिए इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते। एडिडास का स्वागत है।”
पहले भी बदले हैं स्पॉन्सर
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीसीसीआई ने किट स्पॉन्सर में बदलाव किया है। वर्ष 2020 में नाइकी के साथ टीम का करार खत्म हुआ था। बीसीसीआई कई स्पॉन्सर के साथ करार कर उन्हें खत्म कर चुका है। इससे पहले बायजूस, एमपीएल भी बीसीसीआई के स्पॉन्सर रह चुके है।
आईपीएल के बाद मैदान में उतरेगी टीम
भारतीय टीम सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नजर आएगी। लंबे समय बाद टीम मैदान पर उतरेगी। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम नयी लोगो वाली जर्सी में नजर आएगी।