Breaking News

BCCI को टीम इंडिया के हेड कोच की तलाश, जानें अप्लाई करने की डेडलाइन और शर्तें

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का जून में कार्यकाल खत्म हो जाएगा। वहीं हेड कोच के पद के लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन जारी कर दिया है। टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में इस पदभार को संभाला था। बीसीसीआई ने आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। वहीं, बोर्ड ने राहुल द्रविड़ के लिए फिर से आवेदन का दरवाजा भी खुला रखा है। लेकिन द्रविड़ ये पद दोबारा संभालेंगे या नहीं ये भविष्य बताएगा। 
टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करने करने की आखिरी तारीख 27 मई है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि ये भूमिका 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक 3.5 साल की अवधि के लिए होगी। नए कोच का कार्यकाल वनडे विश्व कप 2027 तक होगा। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी होगा। 
बीसीसीआई ने कोच पद के लिए शर्तों का जिक्र किया है। ये हैं टीम इंडिया का हेड कोच बनने की शर्तें इस तरह की हैं। 
हेड कोच पद के लिए BCCI की शर्तें
  • कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेले हों। 
  • हेड कोच बनने के लिए कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। 
  • कम से कम 2 साल तक फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशनल का हेड कोच रहा हो। 
  • एसोसिएट मेंबर टीम/आईपीएल टीमया ऐसी किसी बड़ी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर नेशनल ए टीम का कम से कम 3 साल तक कोच रहा हो। 
कैंडिडेट की उम्र 60 साल से कम 
आधिकारिक वेतन ग्रेड के अनुसार, राहुल द्रविड़ को सभी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर सलाना 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। उनकी जगह कुछ समय के लिए अनुभवी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने ले ली, जिन्होंने 5 सितंबर 2023 के बाद प्रति माह 50 लाख रुपये कमाए। 

Loading

Back
Messenger