Breaking News

स्मृति मंधाना सर्वश्रेष्ठ महिला और जसप्रीत बुमराह बेस्ट पुरुष क्रिकेटर बने, रविचंद्रन अश्विन को मिला ये स्पेशल अवॉर्ड

साल 2024 महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पुरुष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए बेहतरीन रहा। जिस कारण बुमराह को पुरुष वर्ग में 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए बीसीसीआई के पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए चुना गया। जबकि स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में ये पुरस्कार जीता। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया। ये पुरस्कार शनिवार 1 फरवरी 2025 को बोर्ड के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान दिए जाएंगे। 
वहीं पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया। नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कनरे वाले 37 साल के अश्विन ने स्वदेश में लंबे प्रारूप में 12 साल तक भारत के दबदबे में अहम भूमिका निभाई। उस दौरान टीम ने लगातार 18 सीरीज जीतीं। 
जसप्रीत बुमराह को 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी का टेस्ट और ओवरऑल साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने पिछले साल भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह ने 5 टेस्ट में 32 विकेट अपने नाम किए।
आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने 2024 में 743 रन बनाए। उन्होंने 4 एकदिवसीय शतक लगाए जो महिलाओं के फॉर्मेट में एक साल में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल सौ से ज्यादा बाउंड्री लगाईं जिसमें 95 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। इस 28 वर्षीय क्रिकेटर के एकदिवसीय मुकाबलों में 57.86 के औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 
नए खिलाड़ियों में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को फरवरी 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतक के लिए पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पर्दापण के पुरस्कार के लिए चुना गया। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की पारी भी खेली। 

Loading

Back
Messenger