Breaking News

तिरंगे की तस्वीर लगाते ही BCCI का ब्लू टिक हटा, जानिए पूरा मामला

बीसीसीआई के साथ कुछ अजीबोगरीब घटना घटी है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने  सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर आपका ब्लू टिक खो दिया है। ये सब हुआ पीएम मोदी की अपील के बाद, जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अमल में लाया और फिर ब्लू टिक गंवा बैठे। 
पूरा देश 15 अगस्त को आजादी का 77वां महोत्सव मनाने जा रहा है। इस दिन का हर भारतीय काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदले और इस अलग प्रयास को समर्थन दे। 
प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी तेजी से अपनी सोशल मीडिया डीपी बदलने लगे। बीसीसीआई ने भी पीएम मोदी की अपील के बाद अपनी डिस्पले पिक्चर बदली और फिर तिरंगे की तस्वीर लगाई। कुछ ही देर बाद बोर्ड का ब्लू टिक चला गया। 

ऐसा क्यों हुआ?

 

दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, ट्विटर के नियम के अनुसार हर बार डीपी बदलने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। और साथ ही अकाउंट को रिव्यू करने के बाद ही ब्लू टिक दोबारा दिया जाएगा। इसमें 3 से 4 दिन का समय लग जाएगा। हालांकि, ग्रे टिक वाले धारकों के लिए ऐसा नहीं है। हालांकि, सरकारी संगठन, प्रधानमंत्री ने भी अपनी डिस्पले पिक्टर बदली थी, लेकिन उनका वेरिफिकेशन नहीं हटाया गया था। उनके पास ग्रे टिक है। 

Loading

Back
Messenger