Breaking News

IPL टीम मालिकों के साथ BCCI की 16 अप्रैल को अहमदाबाद में होनी वाली बैठक रद्द- रिपोर्ट

आईपीएल की 10 टीमों के मालिकों के साथ 16 अप्रैल को बीसीसीआई की होने वाली मीटिंग रद्द हो गई है। दअरसल, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बोर्ड और आईपीएल की सभी टीमों के मालिकों के बीच ये बैठक अहमदाबाद में होनी थी। 
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा गया था कि ये बैठक आईपीएल के अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की चर्चा के लिए बुलाई गई है। 
TOI की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और आईपीएल टीम मालिकों के बीच ये बैठक नहीं होने वाली है। पहले ये बताया गया था सभी टीमों के मालिकों को आईपीएल सीईओ हेमांग अमीन ने निमंत्रण भेजा था।
लेकिन टीओआई ने ये पुष्टि कर दी है कि फ्रेंचाइजी मालिकों को किसी तरह का निमंत्रण नहीं मिला है। रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि, फ्रेंचाइजियों को अब तक कुछ भी सूचित नहीं किया गया है। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि बैठक होगी।
हालांकि, बैठक में बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल समेत अन्य बोर्ड अधिकारियों को शामिल होना था। जिसमें आईपीएल की पॉलिसी को लेकर चर्चा की जानी थी। खासतोर से प्येर रिटेंशन, नीलामी प्रक्रिया और सैलरी कैप चर्चा का विषय होने थे। 

Loading

Back
Messenger