Breaking News

CM हिमंता बिस्बा और BCCI के नए सचिव Devajit Saikia साथ में पढ़े, क्रिकेट छोड़ बन गए सबसे युवा एडवोकेट जनरल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  यानी बीसीसीआई को अपना नया सचिव मिल गया है। असम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और वकील देवजीत सैकिया ने इस पद का कार्यभार संभाला। देवजीत ने जय शाह की जगह ली जो मौजूदा समय में आईसीसी के चेयरमैन हैं। देवजीत सैकिया को निर्विरोध चुना गया। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ पढ़े सैकिया अगले दस महीने या पदाधिकारियों के लिए अगले दौर के चुनाव होने तक इस पद पर बने रहेंगे। एक क्रिकेटर के तौर पर सैकिया का करियर एक सीजन और चार मैच तक ही चला। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ कर वकील बन गए। 
बता दें कि, देवजीत सैकिया जल्द ही क्रिकेट के प्रति इच्छआओं को छोड़कर और कानून की डिग्री के लिए दस्ताने और बल्ले को छोड़ दिया। वह 1997 में 21 साल की उम्र में अपना आखिरी रणजी मैच खेले। इसके 6 साल बाद उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक में अपनी नौकरी छोड़ी और आपराधिक और बीमा कानूनों में विशेषज्ञता के साथ गुवाहाटी हाई कोर्ट में वकालत शुरू कर दी। लेकिन खेल से उनका नाता बना रहा। 
सैकिया ने राज्य में सिक्स साइड टूर्नामेंट और क्लब गेम्स के साथ-साथ भारतीय वकीलों की टीमों से खेलना जारी रखा। सैकिया के करियर में बड़ा पल तब आया जब उन्होंने असम क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप लगाया कि एसोसिएशन ने धन का दुरुपयोग किया है। कई सालों के कानूनी लड़ाई और आरोपों के बाद 2019 में एक नई सरकार ने एसोसिएशन को अपने अधीन कर लिया जिसके सचिव सैकिया थे।  
बता दें कि, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा के क्लासमेट सैकिया को 2019 में राज्य का सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल नियुक्त किया गया था। उन्होंने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सरकार का प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट संघ के अलावा वह अन्य खेल निकायों के भी प्रशासन में रहे हैं। वह 115 साल पुराने गुवाहाटी टाउन क्लब के साथ-साथ गुवाहाटी स्पोर्ट्स के सचिव भी हैं। एडवेंचर के शौकीन सैकिया हार्ले डेविडसन चलाते हैं। वह नियमित रुप से मनाली-स्पीति वैली रूट परभी जाते हैं।

Loading

Back
Messenger