भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup) को लेकर लंबी खींचतान के बाद हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ जाका अशरफ (Zaka Ashraf) ने एशिया कप 2023 के उद्घाटन के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था।
दरअसल, पीसीबी चीफ ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून के एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि, उन्होंने एशिया कप 2023 के उद्घाटन के लिए जय शाह को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था। जिसे बीसीसीआई सचिव ने स्वीकार किया और बदले में वर्ल्ड कप के लिए जाका को भारत आने का भी निमंत्रण दिया था। लेकिन बाद में बीसीसीआई ने निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।
इस इंटरव्यू में पीसीबी चीफ ने कहा, “जब मैं दक्षिण अफ्रीका में था तो मुझे पता चला कि जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं तो मैंने उनसे मिलने की पेशकश की। इसके बाद हम दोनों में बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने जय शाह को एशिया कप के उद्घाटन के लिए पाकिस्तान आने का आमंत्रण दिया। जिसके बाद शाह ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मुझे भी भारत आने के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद मैंने भारत दौरे के लिए अपनी हामी भरी।”
वहीं जाका अशरफ के इस बयान पर अरुण धूमल ने कहा, “ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। सामने आई रिपोर्टों के विपरीत न तो भारत पाकिस्तान की यात्रा कर रहा है और न ही हमारे सचिव यात्रा करेंगे। केवल शेड्यूल को अंतिम रूप दिया गया था।”
हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने न्यूज 18 को बताया कि, उन्होंने ऐसा कोई वादा नहीं किया। इसके साथ ही शाह ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी मीडिया ने जानबूझकर ऐसा किया। शाह ने कहा कि मैं किसी भी बात पर सहमत नहीं हूं। ये जानबूझ कर कहा जा रहा है। बहरहाल मैं किसी तरह का कोई पाकिस्तान का दौरा नहीं करूंगा