Breaking News

बहरीन में ACC बैठक में भाग लेंगे BCCI सचिव शाह

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आपात बैठक में हिस्सा लेने के लिये बहरीन में हैं। यह बैठक पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के अनुरोध पर बुलायी गयी है जिसमें पाकिस्तान के एशिया कप मेजबानी अधिकार के भाग्य पर फैसला होगा।
अगर बीसीसीआई के सूत्रों पर भरोसा किया जाये तो सितंबर में पाकिस्तान के एशिया कप की मेजबानी का कोई भी या बिलकुल मौका नहीं है।

टूर्नामेंट को या तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराये जाने और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मेजबानी अधिकार बरकरार रखने की उम्मीद है या फिर श्रीलंका दूसरा विकल्प हो सकता है।
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘‘जय इस समय एसीसी बैठक के लिये बहरीन में हैं। बीसीसीआई अपना पक्ष नहीं बदलेगा। हम पाकिस्तान नहीं जायेंगे क्योंकि हमें सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। ’’

समझा जा सकता है कि हाल में पेशावर में बम धमाके ने पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराने के बारे में सुरक्षा चिंतायें बढ़ा दी हैं।
पिछले साल दिसंबर में एसीसी चेयरमैन शाह ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया था और एशिया कप के स्थल का जिक्र नहीं किया गया था।
इसके बाद सेठी ने शाह पर एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया था।

Loading

Back
Messenger