Breaking News

IND vs AFG: मोहाली की ठंड में ठिठुरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

भारत और अफगानिस्तान टी20 मैच से पहले क्रिकेटर ठंड से परेशान हैं। अफगानिस्तान से मुकाबले से पहले ट्रेनिंग सेशन में ज्यादातर क्रिकेटर ठिठुरते नजर आए। जहां अक्षर पटेल तापमान पूछते नजर आए तो शुभमन गिल के हाथ जेब से बाहर ही नहीं निकल रहे थे। रिंकू सिंह को केरल की गर्मी याद आ गई तो कोच राहुल द्रविड़ को बैंगलोर को याद करने लगे। 
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के समय का दिलचस्प वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उत्तर भारत में पड़ रही ठंड का असर देखने को मिल रहा है। वीडियो की शुरुआत अक्षर पटेल से होती है। जहां वो दोनों हाथों को रगड़ते हुए नजर आए। इस दौरान वो स्टाफ से कहते हैं कि अरे भाऊ, देखना कितना डिग्री है, जिसके जवाब में उन्हें 12 डिग्री सुनने को मिलता है जिस पर वो कहते हैं कि अरे 12 , लग तो 6 डिग्री रहा है। 
इसके बाद अर्शदीप सिंह खुद पंजाब से हैं इसलिए उन्हें ठंड जानी पहचानी लगी। लेकिन वो खुद भी ठंड से परेशान हैं। दूसरी तरफ शुभमन गिल कहते हैं कि उन्हें इतनी ठंड लग रही है कि उनके दोनों हाथ जेब में ही हैं बाहर निकालने की हिम्मत नहीं हो रही है। उन्हें भी मोहाली का तापमान 7 डिग्री तक लग रहा है। 

मोहाली की ठंड देखकर रिंकू सिंह कहते हैं कि वो डोमेस्टिक खेलकर केरला से आए हैं। वहां मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही थी। इस ठंड से कोई भी अछूता नहीं है। शिवम दुबे, कोच राहुल द्रविड़ तक भी ठंड से ठिठुरते नजर आए। 

फिलहाल, गुरुवार को भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच शाम 7 बजे से पहले टी20 मैच खेला जाएगा। 

Loading

Back
Messenger