Breaking News

BCCI ने World Cup के बाद लिया बड़ा फैसला, Rahul Dravid बने रहेंगे टीम के हेड कोच, सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट भी बढ़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को ही सीनियर पुरुष टीम का कोच बनाए रखने का फैसला किया है। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद माना जा रहा था कि राहुल द्रविड़ जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका था, उन्हें बताओ और कुछ हटाया जा सकता है। विश्व कप समाप्त होने के बाद भी बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को कोई नया ऑफर नहीं दिया था।
 
इसके साथ ही अंदेशा जताया जा रहा था कि नेशनल क्रिकेट अकादमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को चीफ कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों टी20 सीरीज में बतौर कोच जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने प्रस्ताव पेश किया कि राहुल द्रविड़ का अनुबंध बढ़ाया जाए जिसको मंजूर कर दिया गया है।
 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से पिछले हफ्ते संपर्क कर उनसे कार्यकाल बढ़ाने के संबंध में बात की थी। यह भी माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ ने टीम को लेकर एक संरचना बनाई है, जिसमें आगे की वर्षों पर काम करने को लेकर चर्चा की गई है। राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के लिए कॉन्ट्रैक्ट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। 
 
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की तारीफ की है। इस संबंध में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि भारतीय टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलताओं में राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयासों का बेहद अहम रोल रहा है। भारतीय टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ ने सिर्फ चुनौतियों को स्वीकार नहीं किया है बल्कि उनमें आगे बढ़ाने के लिए भी उनकी सराहना की जाती है। राहुल द्रविड़ का राजनीतिक मार्गदर्शन बेहद शानदार है जिसका नमूना भारतीय टीम के प्रदर्शन में देखने को मिलता है। इसी के साथ उन्होंने हेड कोच बने रहने का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है। 

Loading

Back
Messenger