Breaking News

Surya Kumar Yadav की फॉर्म को लगा ग्रहण, भारतीय टीम का उपकप्तान बनना है सिरदर्द, खिलाड़ियों की चली जाती है फॉर्म, देखें आंकड़े

भारत की क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। यहां टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के शुरुआती दो मैच भारतीय टीम हार चुकी है। सीरीज में भारत 2-0 से पीछे तल रहा है। दोनों ही मुकाबलों में भारत की टीम की बैटिंग देखने को मिली है जो बेहद खराब रही। भारतीय बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे है। इस सीरीज में टी20 फॉर्मेट के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी खराब फॉर्म में दिखे है। टी20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का बल्ला सीरीज में खामोश रहा है। बता दें कि सूर्य कुमार यादव भारतीय टीम के उपकप्तान भी है।
 
वहीं इस सीरीज में जब सूर्य कुमार यादव का बल्ला नहीं चला है तो ये चर्चा भी होने लगी है कि उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालने के बाद ही खिलाड़ियों का बल्ला खामोश हो जाता है। खिलाड़ी अपनी फॉर्म से बाहर होने लगते है। ये पहला मौका नहीं है जब किसी खिलाड़ी के उपकप्तान बनते ही उसकी फॉर्म गई है। यानी सूर्य कुमार यादव से पहले भी कई खिलाड़ियों के साथ ये हो चुका है। इसमें केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। जैसे ही इन दोनों खिलाड़ियों को उपकप्तान बनाया गया था दोनों ही खिलाड़ियों की फॉर्म जाने लगी थी।
 
केएल राहुल की खराब फॉर्म
बीते लंबे समय से केएल राहुल भी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए ही उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी से भी हटा दिया गया था। केएल राहुल ने अंतिम बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उपकप्तानी की थी। खराब फॉर्म होने के कारण उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसके बाद उनसे उपकप्तानी छीन ली गई थी। यहां तक की केएल राहुल को प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप किया गया था और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला था। शुभमन गिल ने इस मौके का पूरा लाभ उठाया और अपना जलवा दिखाया था। इस मैच में शुभमन ने शतक जड़ा था। बता दें कि केएल राहुल ने अंतिम बार 2021 में शतक जड़ा था। वो टेस्ट मैच में 10 पारियां खेल चुके हैं मगर कोई अर्धशतकीय पारी भी नहीं बना सके है।
 
हार्दिक की फॉर्म गिरी
हार्दिक पांड्या भारत की टीम के लिए एकदिवसीय फॉर्मेट में उपकप्तान रहे है। वर्ष 2023 में श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज में हार्दिक पांड्या कोई खास कमाल नहीं कर सके। वहीं वर्तमान में जारी वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी हार्दिक के बल्ले से सिर्फ पांच और सात रन ही निकले है। तीसरे वनडे मैच में हार्दिक ने जरुरत 70 रनों की शानदार पारी खेली थी मगर वर्ष 2023 में वो कोई खास दम बल्ले से नहीं दिखा सके है। गेंदबाजी में भी हार्दिक धमाल नहीं मचा पाए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में सिर्फ एक सफलता हार्दिक के हाथ लगी थी।
 
सूर्या का फॉर्म भी हुआ खराब
सूर्य कुमार यादव जिन्हें टी20 फॉर्मेट का बेताज बादशाह कहा जाता है। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव बीते कुछ समय से टी20 क्रिकेट में उपकप्तान बने हुए है। वर्ष 2023 से ही उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद से ही सूर्या के बल्ले से कोई धमाकेदार पारी नहीं निकली है। वर्तमान में जारी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी सूर्य कुमार यादव उपकप्तान है मगर उनका बल्ला इस सीरीज में कमाल करता नहीं दिख रहा है। दो मैचों में सूर्या सिर्फ 21 और दो रन ही बना सके है। इससे पहले एक दिवसीय सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे थे।

Loading

Back
Messenger