Breaking News

बेन स्टोक्स आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं लेंगे हिस्सा, यहां जानें बड़ा कारण

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हिस्सा ना लेने की संभावना जताई जा रही है। वह टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के चलते आईपीएल 2025 से बाहर रह सकते हैं। उन्होंने एशेज पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आईपीएल 2024 ऑक्शन में नाम नहीं दिया था। स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स ने आखिरी आईपीएल मैच 2023 में खेला था। उन्होंने चेन्नई के लिए दो मैच खेले थे। 
द टेलीग्राफ कि रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स के आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नाम नहीं देने का मतलब है कि वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर पूरी तरह से फोकस करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। हालांकि, 33 वर्षीय ऑलराउंडर वनडे क्रिकेटर से रिटायर होने के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लौटा। उन्होंने फिर से वनडे खेलने के संकेत दिए हैं। स्टोक्स का 2025 में काफी व्यस्त शेड्यूल है। इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू और विदेश में टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। एक ऑलराउंर के रूप में स्टोक्स के लिए वर्कलोड मैनेज करना बहुत जरूरी है। उन्होंने हाल ही में चोट के बाद वापसी की है। 
फिलहाल आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख रविवार 3 नवंबर है। स्टोक्स के ऑक्शन से हटने की एक वजह बीसीसीआई का विदेशी खिलाड़ियों के लिए विशेष नियम भी माना जा रहा है। दरअसल, कई बार इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थकान और अन्य प्राथमिकताओं का हवाला देते हुए आईपीएल ऑक्शन में चुने जाने के बाद अपनी फ्रेंचाईजी को छोड़ देते हैं। बोर्ड अब नीलामी में चुने जाने के बाद हटने वाले किसी भी खिलाड़ी पर दो साल का बैन लगा सकता है। स्टोक्स ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था। 

Loading

Back
Messenger