रोहित शर्मा की टीम और ऋतुराज बिग्रेड की नहीं होगी भिड़ंत, BCCI ने रद्द किया मैच
अगले महीने भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां भारत ए टीम के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच रद्द कर दिया है क्योंकि टीम प्रबंधन अतिरिक्त नेट अभ्यास पर फोकस करना चाहता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा। भारतीय टम 15 से 17 नवंबर के बीच पर्थ में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारत ए टीम से अभ्यास मैच खेलने वाली थी।
पीटीआई को पता चला है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और कुछ सीनियर खिलाड़ी नेट पर ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। रोहित शर्मा की टीम न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य लेकर जाने वाली भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह भी दाव पर लगी है।
बता दें कि, वाका की पिच पर्थ स्टेडियम की पिच की तरह है लिहाजा शीर्षक्रम के बल्लेबाज पिच पर अधिक समय बिताना चाहेंगे। ऐसे में टीम के भीतर आपस में मैच से बात नहीं बनेगी क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो उसे जल्दी दोबारा पिच पर उतरने का समय नहीं मिलेगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर अभ्यास मैच खेले थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले जोहानिसबर्ग में टीम के आपस में मैच हुए थे।