Breaking News

Asian Games में भारत को बड़ा झटका, World Champion Nikhat Zareen सेमीफाइनल में हारीं, Bronze से करना पड़ा संतोष

एशियन गेम्स 2023 में रविवार को भारत को बड़ा झटका लगा है। एशियन गेम्स में भारत की उम्मीद पर पानी फिर गया है। हजारों भारतीय फैंस की नजरे निकट जरीन पर थी। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि बॉक्सर निखत जरीन एशियन गेम्स में इस बार गोल्ड मेडल जीत कर स्वदेश लौटेंगी। हालांकि भारतीय बॉक्सर निखत जरीन सेमीफाइनल में हार गई है। 
 
सेमीफाइनल में निखत को मिली इस हार के साथ ही भारत की बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद ही भी खत्म हो गई है। बता दें कि 50 किलोग्राम कैटेगरी में निखत जरीन को थाईलैंड की बॉक्सर से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। हालांकि भारतीय दिग्गज निकट जरीन को दो-तीन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे एशियन गेम्स में भारत के गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी टूट गया। सेमीफाइनल में हारने के बाद निखत जरीन ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही हैं। एशियन गेम्स 2023 में भारत का यह 43वां मेडल है।
 
सेमीफाइनल मुकाबले में पहले दो राउंड में निखत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में असफल रही। शुरुआती दो मुकाबले में निखत पिछड़ी रही लेकिन तीसरे और चौथे राउंड में उन्होंने मैच में वापसी की। हालांकि दो राउंड में वापसी करने के बाद भी वह इस सेमीफाइनल मुकाबले को जीत नहीं पाई। अंतिम मुकाबले उनके लिए काफी भारी साबित हुआ। अंतिम राउंड में थाईलैंड की मुक्केबाज भारतीय स्तर के खिलाफ अच्छे शॉट लगाने में सफल रही। 
 
बता दें कि शुक्रवार को वर्ल्ड चैंपियन निखत जारीन ने क्वार्टरफाइनल मैच में जॉर्डन की हनान नासर को मात देकर सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही निखत जरीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी अपना कोटा पक्का कर लिया था। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निखत जरीन ने शुरुआत से ही आक्रामक रही। वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान वर्ल्ड चैंपियन ने 3 मिनट के राउंड में 53 सेकंड पहले ही अपने विपक्षियों को हराने में सफलता हासिल की। 

Loading

Back
Messenger