Breaking News

IPL 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से होगी शुरुआत, इस दिन होगा ऑक्शन का आयोजन

भारत में क्रिकेट का क्रेज खूब देखने को मिलता है। इसकी लोकप्रियता भी खूब है। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग का भी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन सबके बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के 16 में सीजन की नीलामी की प्रक्रिया होगी। हालांकि, सवाल अभी भी बना हुआ है कि आखिर आईपीएल 2023 की शुरुआत कब से होगी। इसको लेकर भी बड़ा अपडेट आ गया है। जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2023 की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी। यानी कि इस बार का आईपीएल सात आठ दिन की देरी से शुरू होगा।
 

इसे भी पढ़ें: सानिया से तलाक की खबर पर बोले Shoaib Malik, कहा- हमारे निजी मामले में दखल देना अच्छा नहीं

आईपीएल के देर से शुरू होने का कारण यह भी है कि इस बार महिला आईपीएल का आयोजन हो रहा है। महिला आईपीएल का ओपनिंग सीजन 3 मार्च से शुरू होगा और 26 मार्च तक चलेगा। यही कारण है कि आईपीएल के 16 वें सीजन में 7 से 8 दिनों की देरी देखी जा रही है। सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है। वहीं, कोच्चि में 23 दिसंबर 2022 को ऑप्शन का आयोजन किया जाएगा। इस ऑप्शन में कई बड़े खिलाड़ियों की बोली लगेगी। खबर यह है कि मिनी ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है। इसमें से 714 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। महिला आईपीएल और पुरुष आईपीएल दोनों ही भारत में ही खेला जाएगा 
 

इसे भी पढ़ें: रूतुराज गायकवाड़ ने कहा सभी प्रारूपो में अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हें

इससे पहले बीसीसीआई ने महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) के 2023 से 2027 तक पांच साल के लिये मीडिया अधिकारों के लिये निविदायें आमंत्रित कीं थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था आईपीएल की संचालन परिषद ने महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग के 2023-2027 सत्र के लिये मीडिया अधिकार हासिल करने के लिये प्रतिष्ठित कंपनियों से निविदा प्रक्रिया के जरिये बोलियां आमंत्रित की हैं। मीडिया अधिकार की बोली एक बार की सीलबंद होगी या फिर बढ़ती हुई ई-नीलामी बोलियां होंगी, इसके बारे में तफ्सील से नहीं बताया गया है।

Loading

Back
Messenger